ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार पीएम मोदी गुरुवार को बिहार पहुंचे. वह दो दिवसीय दौरे पर निकले हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही नये टर्मिनल का उद्घाटन किया. उसके बाद रोड शो किया. बिहार के लोगों ने अपने अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत किया. लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा था. पीएम मोदी जिस-जिस रास्ते से होकर गुजरे, वहां दोनों तरफ लोगों की लंबी कतार लगी थी. ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंज रहे थे. रोड शो के दौरान कोई शंख बजाता नजर आया तो कोई डमरू, किसी ने दिन में ही दीया जलाकर पीएम का स्वागत किया तो कोई रोड पर डांस करते नजर आया.
घरों की छतों और बालकनी में खड़े लोग हाथ हिला रहे थे और उधर से पीएम मोदी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान महिलाओं ने अलग अंदाज में पीएम का स्वागत किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहुंचे थे लिहाजा महिलाओं ने हाथ में सिंदूर के बॉक्स- सिंघोरा ले रखा था और अपनी मांग पर चटक सिंदूर लगा रखा था. संदेश देने की कोशिश हो रही थी आपने ने सिंदूर की लाज रखी है लिहाजा हम आपके आभारी हैं.
पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक पांच किलोमीटर के रोड शो के बाद पीएम मोदी आगामी बिहार चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वह बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. रात को वह राजभवन में प्रवास करेंगे और कल रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह लगभग 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. बिक्रमगंज से वह दोबारा पटना लौटेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में ही पीएम मोदी ने घटना को अंजाम देने वालों को आकाश पाताल से ढूंढकर अंजाम तक पहुंचाने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने दुनिया को साफ संदेश दिया था कि अब पहले वाला भारत नहीं है, वह आतंकवाद और आतंकियों को किसी भी सूरत में छोड़ेगा नहीं. इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया और उसे ध्वस्त कर दिया. इसमें सैकड़ों आतंकी और उनके परिवार के लोग मारे गये थे. साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव है लिहाजा बिहार को अलग संदेश देने की कोशिश हो रही है.
ये भी पढ़ें-
मोदी सरकार ने 14 खरीफ फसलों की MSP में किया इजाफा, जानें कैबिनेट के पांच बड़े फैसले
शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में कोहराम! उदित राज और पवन खेड़ा ने किया वार, रिजिजू ने दिया करारा जवाब