Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • J&K: A++ श्रेणी के हिजबुल आतंकी के घर पुलिस-SOG की छापेमारी

J&K: A++ श्रेणी के हिजबुल आतंकी के घर पुलिस-SOG की छापेमारी

जम्मू। जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिकों ने एक हिजबुल आतंकी के घर पर छापेमारी की है. आतंकी पुलिस द्वारा बनाए गए श्रेणीवार लिस्ट में A++ श्रेणी का आतंकी है और इसके घर पुलिस-SOG की टीम ने छापेमारी की है. एसएसपी खलील अहमद ने दी जानकारी जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके के एसएसपी खलील अहमद […]

A++ श्रेणी के हिजबुल आतंकी के घर पुलिस-SOG की छापेमारी
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2023 20:04:12 IST

जम्मू। जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिकों ने एक हिजबुल आतंकी के घर पर छापेमारी की है. आतंकी पुलिस द्वारा बनाए गए श्रेणीवार लिस्ट में A++ श्रेणी का आतंकी है और इसके घर पुलिस-SOG की टीम ने छापेमारी की है.

एसएसपी खलील अहमद ने दी जानकारी

जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके के एसएसपी खलील अहमद पोसवाल ने बताया है कि, जम्मू-कश्मीर की पुलिस एसओजी के साथ 10 जून यानी आज हिजबुल मुजाहिदी के सक्रिय आतंकवादी मुदासिर अहमद के घर पर छापेमारी की है.

सक्रिय आतंकवादियों में से एक है मुदासिर

बता दें कि मुदासिर अहमद घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है. पुलिस ने इसके दारचन इलाके के रहने वाले घर में छापेमारी की है. इस आतंकवादी को A++ की श्रेणी में रखा गया है.

2018 में आतंकी संगठन में हुआ था शामिल

गौरतबल है कि आतंकी मुदासिर अहमद साल 2018 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. पहले से इस आतंकी के खिलाफ यूएपीए के तहत पांच मामले दर्ज हैं. फिलहाल छापेमारी में प्राप्त सबूतों की पेशेवर जांच की जाएगी.