Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पटना जंक्शन पर विज्ञापन की जगह चलने लगी पोर्न फिल्म, RPF ने केस किया दर्ज

पटना जंक्शन पर विज्ञापन की जगह चलने लगी पोर्न फिल्म, RPF ने केस किया दर्ज

पटना। बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को रविवार की सुबह शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। बता दें, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की जगह पर अश्लील वीडियो दिखने लगा। यह अश्लील वीडियो लगभग तीन मिनट तक जंक्शन पर चलता रहा। इस दौरान यात्री गुस्सा […]

पटना जंक्शन
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2023 11:42:29 IST

पटना। बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को रविवार की सुबह शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। बता दें, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की जगह पर अश्लील वीडियो दिखने लगा। यह अश्लील वीडियो लगभग तीन मिनट तक जंक्शन पर चलता रहा। इस दौरान यात्री गुस्सा होकर रेलवे प्रबंधक पर भड़कने लगे, जिसके बाद आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई।

हैरानी की बात ये है कि वीडियो के तीन मिनट चलने के बाद भी वीडियो के प्रसारित होने की सूचना किसी भी पदाधिकारी को नहीं थी। वहीं पोर्न वीडियो के प्रसारण की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के भी हाथ पांव फूलने लगे। उन्होंने तुरंत विज्ञापन चलाने वाली कंपनी के एजेंसी को कॉल कर के प्रसारण बंद करवाया और इसकी सूचना तत्काल डीआरएम सहित अन्य रेलवे के अधिकारियों को दी। पोर्न वीडियो के प्रसारित होने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि रविवार की सुबह करीब 9 बजकर 56 मिनट में प्लेटफॉर्म नंबर 10 में यह पोर्न वीडियो दिखाई दी है।

कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्लेटफॉर्म पर वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे के वाणिज्य विभाग ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा मामले में रेल मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार का कहना है कि यह काफी गंभीर बात है, फिलहाल हमने विज्ञापन एजेंसी के संचालक पर जुर्माना करने के साथ रेलवे के द्वारा कंपनी के अग्रीमेंट को समाप्त करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा जब वीडियो के चलने के बाद एजेंसी के कंट्रोल रूम में छापेमारी की गई तो एजेंसी के कर्मचारी अश्लील वीडियो देखते हुए पाए गए। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को तत्काल हिरासत में लिया गया है। एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।