Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जो अभी तक नहीं कर पाया कोई भारतीय, इंग्लैंड के खिलाफ भारत के इस खिलाड़ी ने बनाया वो रिकॉर्ड, हर तरफ चर्चा 

जो अभी तक नहीं कर पाया कोई भारतीय, इंग्लैंड के खिलाफ भारत के इस खिलाड़ी ने बनाया वो रिकॉर्ड, हर तरफ चर्चा 

Ind vs Eng Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। अब तक तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर समाप्त हुई और वह […]

Ind vs eng
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 16:04:46 IST

Ind vs Eng Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। अब तक तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर समाप्त हुई और वह भारतीय टीम से 6 रन पीछे है। इस पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। लेकिन इसके साथ ही वह एक अनचाही लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच गए। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी छाप तो छोड़ी, लेकिन एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

इस अनचाहे रिकॉर्ड को किया अपने नाम

पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन उनकी महंगी गेंदबाजी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक अनचाही लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया। प्रसिद्ध ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 से ज़्यादा की इकॉनमी रेट से 128 रन दिए, जो टेस्ट मैच की एक पारी में 6+ की इकॉनमी रेट से किसी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा दिए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।इस अनचाहे रिकॉर्ड में उन्होंने मुरली कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2004 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 6+ की इकॉनमी रेट से 122 रन दिए थे।

इंग्लैंड की पहली पारी

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए, जिसमें हैरी ब्रूक (99) और ओली पोप (106) की शानदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, प्रसिद्ध ने अपने स्पेल में कुछ बेहतरीन गेंदें फेंकी और 3 अहम विकेट लिए, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी की निरंतरता पर सवाल उठे। उनका इकॉनमी रेट 6 से ऊपर रहा, जो टेस्ट क्रिकेट में एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए असामान्य है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, जिसके कारण वे रन रोकने में संघर्ष करते नजर आए।

तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने से पहले कौन करेगा ऐलान? मिल जाएंगे ये संकेत, इतने देश होंगे शामिल

भारत के दुश्मनों की आई शामत, DRDO की ‘CQB’ गन करेगी आतंकियों का काम तमाम…खासियत जान उड़ जाएंगे चीन-पाक के होश

भारत के दुश्मनों की आई शामत, DRDO की ‘CQB’ गन करेगी आतंकियों का काम तमाम…खासियत जान उड़ जाएंगे चीन-पाक के होश