Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पंजाब: बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या

पंजाब: बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या

पंजाब: फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में हुए बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या हो गई है। अज्ञात बाइक सवारों ने प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब प्रदीप अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहे थे उसी दौरान दो बाइक सवारों […]

(सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2022 11:10:01 IST

पंजाब:

फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में हुए बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या हो गई है। अज्ञात बाइक सवारों ने प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब प्रदीप अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहे थे उसी दौरान दो बाइक सवारों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी।

भगवंत मान ने किया ट्वीट

इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य की शांति और शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि बरगाड़ी में हुई ये बेअदबी की घटना 12 अक्टूबर 2015 की है। इस मामले की जांच पहले पंजाब सरकार द्वारा गठित एसआईटी कर रही थी, बाद में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव