Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पंजाब : स्वास्थ्य मंत्री ने मडिकल कॉलेज VC से कहा फटे गद्दे पर लेटकर दिखाओ, नाराज़ होकर दे दिया इस्तीफ़ा, हुआ बवाल

पंजाब : स्वास्थ्य मंत्री ने मडिकल कॉलेज VC से कहा फटे गद्दे पर लेटकर दिखाओ, नाराज़ होकर दे दिया इस्तीफ़ा, हुआ बवाल

चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में फंस गये हैं. बीते शुक्रवार यानी कल स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने अमृतसर स्थित बाबा फरीद मेडिकल विश्वविद्यालय अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान वह स्किन वार्ड में पहुंचे तो वहां गद्दे फटे और जले हुए थे. इस बात […]

Punjab Health Minister Chetan Singh Jouramajra Orders Official To Lie On Dirty bed
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2022 16:39:52 IST

चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में फंस गये हैं. बीते शुक्रवार यानी कल स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने अमृतसर स्थित बाबा फरीद मेडिकल विश्वविद्यालय अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान वह स्किन वार्ड में पहुंचे तो वहां गद्दे फटे और जले हुए थे. इस बात से नाराज़ स्वास्थ्य मंत्री ने तैश में अफसरों से जवाबतलब किया और वाइस चांसलर डॉक्टर राज बहादुर से कहा कि इस फटे और जले गद्दे पर लेटकर दिखाइये.

क्या है पूरा मामला

स्वास्थ्य मंत्री के इस आदेश पर वाइस चांसलर थोड़े हिचकिचा रहे थे. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने खुद हाथ से पकड़कर उन्हें लेटने को कहा. उस दौरान वहाँ पूरा स्टाफ और मीडिया भी थी. इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो गया. इस पूरी घटना से आहत होकर बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने आधी रात को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने CM भगवंत मान को अपना इस्तीफ़ा भेजा है.

स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

इतना ही नहीं अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ. केडी सिंह और VC के सेक्रेटरी ओपी चौधरी ने भी अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह निजी बताई है, लेकिन इसके पीछे मंत्री का रवैया ही माना जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर IMA पंजाब ने VC के साथ हुई घटना पर अफसोस जताया है और आईएमए अध्यक्ष डॉ. परमजीत मान कहते हैं, कि स्वास्थ्य मंत्री ने वीसी को बेड पर लेटने के लिए मजबूर किया जो अपमानजनक था. घटना को देखते हुए IMA ने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल बिना शर्त माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है. बता दें, पंजाब की आम आदमी पार्टी में विवाद में फंसने वाले चेतन सिंह जौड़ामाजरा दूसरे मंत्री हैं इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला करप्शन केस में फंसे थे जिन्हें सीएम मान ने बर्खास्त कर जेल भिजवा दिया था.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण