Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • राहुल भट्ट हत्याकांड में गृह मंत्रालय का एक्शन, NIA को सौंपी जा सकती है जांच

राहुल भट्ट हत्याकांड में गृह मंत्रालय का एक्शन, NIA को सौंपी जा सकती है जांच

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में राहुल भट्ट हत्याकांड की जांच मामले में गृह मंत्रालय अब एक्शन के मोड में आ गई है. खबर है कि अब इस मामले की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. वहीं, मृतक राहुल भट्ट की मां ने कहा कि दोषियों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. बता दें राहुल भट्ट का […]

Rahul Bhatt murder
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2022 15:37:48 IST

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में राहुल भट्ट हत्याकांड की जांच मामले में गृह मंत्रालय अब एक्शन के मोड में आ गई है. खबर है कि अब इस मामले की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. वहीं, मृतक राहुल भट्ट की मां ने कहा कि दोषियों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. बता दें राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार आज जम्मू के बनतालाब में किया जाना है.

दफ्तर में घुसकर की हत्या

राहुल भट्ट एक कश्मीरी पंडित बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे. गुरुवार को आतंकियों ने सरेआम तहसील दफ्तर में घुसकर उनपर गोलियां दाग दी. फिलहाल, सेना ने आतंकियों को ढूंढने के लिए इलाके में अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सेना की पूरी कोशिश है कि उन आतंकियों को जल्द पकड़ा जाए.

राहुल भट्ट की पत्नी ने बयां किया दर्द

राहुल की पत्नी ने बताया कि उनके पति की तैनाती पहले बड़गांव डीसी ऑफिस में थी. 2 साल पहले उनका ट्रांसफर चाडूरा में कर दिया गया. हालांकि राहुल लगातार ट्रांसफर करने की बात कर रहे थे लेकिन डीसी बड़गांव और एसीआर ने इसे नहीं माना। मीनाक्षी ने बताया कि जब कश्मीर में 2 टीचर्स की हत्या हुई थी इसके बाद भी राहुल ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ट्रांसफर की बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ.

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस हमले के बाद एक बार फिर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने जोर देकर कहा है कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही.

 

कांग्रेस चिंतन शिविर: 5 साल काम करने पर मिलेगा टिकट, एकमत से पास हुआ प्रस्ताव

Tags