Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • इंडिया गेट पहुंचे राहुल गांधी, प्रदूषण को लेकर लोगों से की बातचीत, कहा- ये नेशनल इमरजेंसी

इंडिया गेट पहुंचे राहुल गांधी, प्रदूषण को लेकर लोगों से की बातचीत, कहा- ये नेशनल इमरजेंसी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल एक पर्यावरणविद के साथ वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बात कर रहे हैं. इस दौरान पूरे इलाके का एक्यूआई 396 होता है.

Rahul Gandhi-Air Pollution
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 21:49:48 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की है. राहुल ने इसे नेशनल इमरजेंसी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ये स्वास्थ्य संकट है, जो हमारे बच्चों से उनका भविष्य छीन रहा है और बुजुर्गों का दम घोंटने का काम कर रहा है.

इंडिया गेट पहुंचे राहुल

राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल एक पर्यावरणविद के साथ वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बात कर रहे हैं. इस दौरान पूरे इलाके का एक्यूआई 396 होता है. वीडियो में प्रदूषण के नुकसान और इससे निपटने के उपाय पर बात हुई है.

राहुल गांधी ने क्या कहा…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है, इस वायु प्रदूषण से हमारे सबसे गरीब लोग ज्यादा नुकसान झेल रहे हैं. यहां पर लोग स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं. बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं. लाखों जिंदगियां खत्म हो रही हैं. पर्यटन तेजी से घट रहा है. हमारे देश की वैश्विक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने 2.5 करोड़ लोगों का डुबाया पैसा! अडानी पर आर-पार के मूड में आई बीजेपी