Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी, 11 अप्रैल को होगा रोड शो

संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी, 11 अप्रैल को होगा रोड शो

नई दिल्ली। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी वायनाड में रोड शो के अलावा एक रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से जीतकर संसद पहुंचे […]

राहुल गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2023 11:28:41 IST

नई दिल्ली। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी वायनाड में रोड शो के अलावा एक रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे। ऐसे में अब मोदी सरनेम मामले में कोर्ट का फैसला सुनाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता जा चुकी है।

2 साल की हुई है सजा

राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले पर गुजरात की सूरत कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके चलते जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। बता दें, जनप्रतिनिधि कानून के तहत अगर किसी जनप्रतिनिधि को 2 यो दो साल से अधिक की सजा मिलती है तो उसकी सदस्यता चली जाती है। इतना ही नहीं सजा खत्म होने के 6 साल बाद तक वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया जाता है।

राहुल गांधी की लोकप्रियता बरकरार

हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर ऊपरी अदालत से राहुल गांधी को राहत मिलती है तो ऐसे में राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर स्पष्टता नहीं है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि वायनाड में राहुल गांधी की लोकप्रियता अब भी बरकरार है। बता दें, राहुल ने इससे पहले आखिरी बार फरवरी महीने में वायनाड का दौरा किया था।