Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Parliament live: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को घेरा, हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Parliament live: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को घेरा, हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। Parliament के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैंठकें होंगी। संसद की कार्यवाही को सुचारु रुप से चलाने के लिए सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की थी। वहीं विपक्षी नेताओं […]

Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2023 12:04:28 IST

नई दिल्ली। Parliament के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैंठकें होंगी। संसद की कार्यवाही को सुचारु रुप से चलाने के लिए सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की थी।

वहीं विपक्षी नेताओं को संसद में एकजुट रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को सत्र शुरू हने से पहले विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता मौजदू रहे। जिसके बाद खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष की तरफ से संसद में बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को उठाने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि, हम आज संसद में बेरोजगारी, महंगाई, और ईडी-सीबीआई के छापेमारी के मुद्दों को उठाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर भी सरकार का विरोध किया जाएगा।

राहुल गांधी को सदन में घेरा

इस दौरान राहुल गांधी द्वारा विदेशोंं में दिए गए बयानों को लेकर संसद में काफी ज्यादा हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है। भारत में वाक् स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

 

इसके अलावा केंदीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन के एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें विदेश की धरती से भारत का अपमान नहीं करना चाहिए, उन्हें संसद में आकर माफी मांगनी चाहिए। उनके सदन में दिए इस बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और इसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।