Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • प्रियंका की जीत पर खुशी से झूम उठे रॉबर्ट वाड्रा, बोले अब मेरा भी समय आएगा

प्रियंका की जीत पर खुशी से झूम उठे रॉबर्ट वाड्रा, बोले अब मेरा भी समय आएगा

नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर से आगे चल रही हैं. उनकी जीत अब लगभग तय हैं. वह पत्नी की जीत पर खुशी से झूम उठे है. उन्होंने जीत का पूरा श्रेय प्रियंका गांधी की कड़ी मेहनत को दिया है. वाड्रा ने कहा प्रियंका को संसद […]

Robert wadra
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 16:01:59 IST

नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर से आगे चल रही हैं. उनकी जीत अब लगभग तय हैं. वह पत्नी की जीत पर खुशी से झूम उठे है. उन्होंने जीत का पूरा श्रेय प्रियंका गांधी की कड़ी मेहनत को दिया है. वाड्रा ने कहा प्रियंका को संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनकर जा रही है.

जनता ने मेहनत को समझा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वायनाड की जनता ने प्रियंका की मेहनत को हमेशा समझा है. जब भी देश में कोई दुर्घटना होती है. तो प्रियंका पूरे देश की जनता के साथ खड़ी रहती है. उन्होंने कहा मेरी तमन्ना थी कि प्रियंका संसद में होनी चाहिए. मैं उसे एक सांसद के रूप में देखना चाहता था. मुझे उम्मीद है कि प्रियंका रिकॉर्ड मतदान से चुनाव जीतें. प्रियंका जब संसद में सांसद के रूप में होंगी. तब वह विपक्षी नेता से आंख से आंख मिलाकर सवाल पूछेंगी. जिस सवाल पर बीजेपी जवाब देने से कतराती है, वह सवाल अब प्रियंका संसद में उठाएंगी.

चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा मैं जनता की सेवा करता रहता हूं और मुझे भी लग रहा है कि मुझे संसद में होने की जरूरत है. मैं देश के हर कोने-कोने तक पहुंचता हूं. अभी प्रियंका संसद में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो मेरा भी समय आएगा, तब देखेंगे. जिसे जनता चाहेगी, वही आगे आएगा. जब नतीजे सामने आ रहे थे. उस समय प्रियंका किताब पढ़ रही थीं. वह अपने बच्चों के साथ घर पर है और घर के कामों में व्यस्त थी. वह चुनाव जीतने की उम्मीद कर रही थी. उनकी बस एक इच्छा है. देश की सेवा करना.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया का झंडा बुलंद