Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • खेरसॉन से बड़ी संख्या में सैनिकों को हटा रहा यूक्रेन

खेरसॉन से बड़ी संख्या में सैनिकों को हटा रहा यूक्रेन

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग बीते नौ महीने से जारी है, दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है. यूक्रेन अब खेरसॉन से सेना को हटाकर खारकीव, डोनेट्स्क और जेपोरिजिया इलाक़े में भेज रहा है, दरअसल, यूक्रेन को लग रहा है कि रूसी सेना इस समय खेरसॉन में निपर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2022 18:03:10 IST

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग बीते नौ महीने से जारी है, दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है. यूक्रेन अब खेरसॉन से सेना को हटाकर खारकीव, डोनेट्स्क और जेपोरिजिया इलाक़े में भेज रहा है, दरअसल, यूक्रेन को लग रहा है कि रूसी सेना इस समय खेरसॉन में निपर नदी के इस पार नहीं आएगी इसलिए यूक्रेन खेरसॉन में थोड़े सैनिकों को रखकर बाक़ी रिज़र्व सेना को दूसरे मोर्चे पर तैनात कर रहा है. खेरसॉन में रूसी सेना के पीछे हटने से ठीक पहले यूक्रेन ने खेरसॉन में काफ़ी सेना और हथियार देखे गए थे.

केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया

राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान

Tags