नई दिल्ली. पूरे दुनिया की नज़र इस समय रूस-यूक्रेन की जंग पर है. इस जंग को करीब आठ महीने हो गए हैं लेकिन अब भी ये थमने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार फिर इस जंग ने खतरनाक मोड़ ले लिया है. दरअसल, क्रीमिया ब्रिज के ब्लास्ट के बाद रूस बौखलाया हुआ है. लिहाजा रूसी सैनिक यूक्रेन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं, रूस ने सोमवार को फिर से यूक्रेन पर हमले किए हैं. यूक्रेन के पीएम ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने उनके तीन रीजनों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं. इस हमले में यूक्रेन कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्टर तबाह हो गए हैं. इतना ही नहीं, इस हमले में करीब 100 से ज्यादा इलाकों की बिजली भी चली गई है.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान