Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कुछ भी कहिए PM मोदी… हम INDIA हैं, प्रधानमंत्री के तंज पर राहुल गांधी का ट्वीट

कुछ भी कहिए PM मोदी… हम INDIA हैं, प्रधानमंत्री के तंज पर राहुल गांधी का ट्वीट

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है जहां मंगलवार को पहली बार बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी महाजुटान INDIA पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने INDIA की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि इंडिया नाम रखने से कुछ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 14:58:08 IST

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है जहां मंगलवार को पहली बार बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी महाजुटान INDIA पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने INDIA की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि इंडिया नाम रखने से कुछ नहीं होता है. ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया था. अब पीएम मोदी के इस तीखे वार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जवाब सामने आ गया है.

क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम INDIA हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।’