Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमेठी थाने में सपा विधायक राकेश प्रताप की गुंडई, भाजपा नेता को दौड़ाकर पीटा

अमेठी थाने में सपा विधायक राकेश प्रताप की गुंडई, भाजपा नेता को दौड़ाकर पीटा

लखनऊ। यूपी में कल निकाय चुनाव होने वाले हैं। इस बीच अमेठी के सपा विधायक की दबंगई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, सपा विधायक राकेश प्रताप ने बीजेपी के निकाय चुनाव के प्रत्याशी के पति दीपक सिंह को थाने में पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा है। पूरा मामला […]

राकेश प्रताप
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2023 14:35:19 IST

लखनऊ। यूपी में कल निकाय चुनाव होने वाले हैं। इस बीच अमेठी के सपा विधायक की दबंगई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, सपा विधायक राकेश प्रताप ने बीजेपी के निकाय चुनाव के प्रत्याशी के पति दीपक सिंह को थाने में पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा है। पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली का है।

सपा विधायक हुए उग्र

बता दें, पुलिस पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा की जा रही हरकतों को लेकर मंगलवार की शाम से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को कटघरे में लेना शुरू कर दिया। कोतवाली के बाहर कई थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। इसी बीच विधायक ने अपनी पिस्टल निकालने की धमकी भी दी।

तभी भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के बाहर जाते हुए दिखे। इस दौरान सपा समर्थकों ने उनको घेर लिया और पुलिस की मौजूदगी में उनको पीटना शुरू कर दिया। लोगों से बचने के लिए दीपक सिंह ने अपनी गाड़ी कोतवाली के अंदर घुसा दी। जहां पर सपा विधायक और उनके समर्थकों ने कोतलाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा।

पुलिस ने बचाई जान

हाथापाई में विधायक के भतीजे अरुणेंद्र सिंह को भी चोट लगी है। पुलिस ने किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पति को खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए। स्थिति को बिगड़ते देख कप्तान डॉ इलामारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। बाहर कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। दोनों पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।