Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली पुलिस 19 को फिर करेगी जैकलीन से पूछताछ, EOW ने भेजा समन

दिल्ली पुलिस 19 को फिर करेगी जैकलीन से पूछताछ, EOW ने भेजा समन

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश होने के लिए तलब किया है. बता दें, […]

Sukesh money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 21:20:31 IST

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश होने के लिए तलब किया है.
बता दें, इस मामले में बुधवार को भी जैकलीन से आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे.

क्या जैकलीन सुकेश की पार्टनर इन क्राइम ?

सबसे पहले आपको जैकलीन से पूछताछ के बारे में बताते हैं, दरअसल पिंकी ईरानी ने ही अपने शो के दौरान जैकलीन और महाठग सुकेश को मिलवाया था और पिंकी ईरानी ही जैकलीन को वो सारे महंगे-महंगे तोहफे भिजवाती थी जो सुकेश उन्हें देता था. इतना ही नहीं, जैकलीन और सुकेश की कुछ पर्सनल तस्वीरें भी वायरल हुई, जिससे ये तो साफ़ हो गया कि दोनों बहुत करीब थे. कहा जा रहा है कि जैकलीन सुकेश की पार्टनर इन क्राइम थी यानी उन्हें ठगी के बारे में सब कुछ पता था, और ईडी ने इस सिलसिले में कोर्ट को एक सप्लीमेंट चार्जशीट भी दी. जिसमें सुकेश के साथ जैकलीन के इस कनेक्शन का जिक्र किया गया है, इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान अपनी सफाई देते हुए जैकलीन कुछ जवाबों को लेकर पिंकी ईरानी से भिड़ गई थी. हालत ये हो गई कि जिन अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, वहीं उन दोनों को शांत करने में जुट गए, इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने आना ज़रूरी नहीं समझा लेकिन इस बार जब उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात हुई तब जाकर वो पूछताछ के लिए पहुंची.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना