Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Karnataka : सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए CM की दावेदारी वाले पोस्टर

Karnataka : सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए CM की दावेदारी वाले पोस्टर

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस 224 सीटों में से 136 पर अपनी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उधर, बीजेपी को इस बार महज 65 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर दावेदारी तेज हो गई है। इस बीच […]

CM
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2023 11:29:21 IST

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस 224 सीटों में से 136 पर अपनी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उधर, बीजेपी को इस बार महज 65 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर दावेदारी तेज हो गई है।

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया है, जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का सीएम घोषित करने की मांग की है।

शाम को बेंगलुरू में होगी मीटिंग

बता दें, कर्नाटक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर विचार विमर्थ किया जा रहा है। शाम को बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होने जा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला आलाकमान तय करेगा।

शिवकुमार को समर्थकों का समर्थन

सीएम पद के मजबूत दावेदार के तौर पर शिवकुमार को उनके समर्थकों द्वारा आगे रखा जा रहा है। उनके समर्थक बोल रहे हैं कि सिद्धारमैया ने जब 2019 में हार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता से इस्तीफा दिया था, तब शिवकुमार ने इस चुनौती को संभाला था। समर्थकों का कहना है कि कोविड में भी शिवकुमार ने 24 घंटे काम किया, इसी के साथ सोनिया और खड़गे की तरफ से भी उनको सपोर्ट किया है।