नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। शमी चोट के कारण नवंबर, 2023 से ही टीम से बाहर चल रहे थे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में खेला जायेगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
Indian Cricket Team for Champions Trophy: Rohit Sharma (C), Virat Kohli, S Gill (VC), S Iyer, KL Rahul, Hardik Pandya, Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, M Shami, Arshdeep, Y Jaiswal, R Pant and R Jadeja. pic.twitter.com/GBuEWg82rc
— ANI (@ANI) January 18, 2025
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच 20 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 2 मार्च को भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के विरूद्ध होगा।