Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अब तेजस्वी यादव महिलाओं को हर महीने देंगे….

अब तेजस्वी यादव महिलाओं को हर महीने देंगे….

तेजस्वी यादव ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली' देने के वादे के बाद माई बहन मान योजना शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर वह महिलाओं को 2500 रुपये महीना देंगे.

RJD Neta Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2024 20:47:25 IST

पटना: चुनाव के आते ही सभी राजनीतिक पार्टी अपने वादों का पिटारा खोलना शुरू कर देते है। सभी चुनावी पार्टी के केंद्र में महिला वोटर्स ही होती है। अब बिहार की ही बात कर लीजिए। यह चुनाव में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है।  तेजस्वी यादव ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘माई बहन मान योजना’ की घोषणा की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस योजना के तहत अगर वह सत्ता में आए तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।

सरकार बनने तो दो… सब कर देंगे

यह पहली बार नहीं है जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदाताओं के लिए कोई घोषणा की हो। इससे पहले उन्होंने बिहार में उपभोक्ताओं को ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ देने का वादा किया था। दरभंगा में महिलाओं के लिए योजना की घोषणा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेंगे। माई बहन मान योजना के तहत हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खाते में सीधे 2500 रुपये देंगे। सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे।”

नौकरियों का द्वार खुला

तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लगातार दौरा कर रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं से सारी जानकारी ले रहे हैं. लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं. हमने सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया है. हम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख लोगों को नौकरी दी. मैंने 3.5 लाख नौकरियों का द्वार खोला. अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी करना होगा.

उम्र कच्ची, जुबान पक्की

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन हमारी जुबान पक्की है. हम जो कर सकते हैं, करेंगे, हमें मौका दीजिए. हमने रात-रात भर घूम कर व्यवस्था को सुधारा था. आज नीति आयोग की रिपोर्ट देखिए, आज भी बिहार पलायन में नंबर वन है. बेरोजगारी में नंबर वन है. हम मेहनतकश लोग हैं और हमारे पास एक विजन है, एक रोडमैप है. हम बिहार में 5 हजार करोड़ का निवेश लेकर आए थे. हम मिथिला और सीमांचल के लिए अलग आयोग बनाएंगे ताकि इस इलाके का विकास हो सके.

 

यह भी पढ़ें :-

महुआ मोइत्रा का पीएम मोदी पर आया दिल, संसद में कर दिया ऐसा काम… आधे घंटे तक हुई ठप!