नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित कुज़दार में बुधवार-21 मई को स्कूल बस बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले सभी बच्चे हैं। इसके साथ ही 38 लोग घायल भी हुए हैं।
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन के मुताबिक, स्कूल बस जीरो पॉइंट के नजदीक थी। हमले में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जो लोग बच्चों को निशाना बना रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मोहसिन नकवी ने हमले में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों ने मासूम बच्चों को निशाना बनाया है। यह हमला हमारे देश को अस्थिर करने की एक घिनौनी कोशिश है, लेकिन हमारी एकता हर षड्यंत्र को नाकाम कर देगी।