नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हरा दिया है। आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, पटपड़गंज से अवध ओझा भी हार चुके हैं। आतिशी, सौरभ और सत्येंद्र जैन भी पीछे चल रहे हैं। केजरीवाल की हार आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 60.44% लोगों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। मतदान खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए, जिनमें 9 में भाजपा को तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो बीजेपी को 39, आम आदमी पार्टी को 30 और कांग्रेस पार्टी को एक सीट पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा जेवीसी और पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को भी 1-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। भाजपा अब लगभग सरकार बनाते हुए दिख रही है। आप के बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो चुके हैं। यह 27 साल बाद उसकी दिल्ली की सत्ता में वापसी होगी। 1993 में बीजेपी ने 49 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। 5 साल में 3 सीएम बने थे–मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज।
इस नेता को दिल्ली का CM बनाएंगे मोदी-शाह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कर दिया ऐलान
Delhi Election Result: आप के दिग्गज केजरीवाल, सिसोदिया, अवध ओझा चुनाव हारे