श्रीनगर: कठुआ के बिलावर में तीन लापता लोगों के शव मिलने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शनिवार रात प्रदर्शन किया और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। इसी बीच बनी के विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह जब पीड़ित परिवारों से मिलने उप-जिला अस्पताल बिलावर पहुंचे, तो वहां स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। वहीं देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधायक और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प और हाथापाई तक हो गई। वहीं हालात को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया।
OGW and terrorist supporter independent MLA Bani, Rameshwar Singh thrashed by locals in Bilawar Kathua! Also, unusual pin drop silence from Mehbooba Mufti on the killing of three locals, she is usually very vocal when militants and terrorists are killed! pic.twitter.com/dYzw97Sn2E
— Shuvankar Biswas (@manamuntu) March 9, 2025
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रहे है और संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधायक एंटी-नेशनल लोगों का समर्थन कर हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और मृतकों के नाम पर सियासत कर रहे हैं।
डॉ. रामेश्वर सिंह ने इस दौरान कहा कि उन पर हमले का प्लान पहले से ही किया गया था और कुछ लोग जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन पर हमला इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले मंखनदीन की मौत का मामला उठाया था। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: सर्वार्थ सिद्धि योग बदलेगा आपका भाग्य, जानें कुंभ समेत किन राशियों को होगा लाभ