Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • यह NDA और INDIA की लड़ाई है, विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने भरी हुंकार

यह NDA और INDIA की लड़ाई है, विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने भरी हुंकार

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चल रही 26 विपक्षी पार्टियों की महाबैठक खत्म हो गई है। बैठक में विपक्षी महागठबंधन का नाम इंडिया तय किया गया। जिसका फुल फार्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है। इस बीच महाबैठक के बाद राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने […]

यह NDA और INDIA की लड़ाई है, विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी बयान
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2023 18:01:03 IST

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चल रही 26 विपक्षी पार्टियों की महाबैठक खत्म हो गई है। बैठक में विपक्षी महागठबंधन का नाम इंडिया तय किया गया। जिसका फुल फार्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है। इस बीच महाबैठक के बाद राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी बात रखी।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे। आज के समय में देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडिया नाम चुना गया है।

तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ेंगे – उद्धव ठाकरे

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती है, लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, लेकिन ये देश ही हमारा परिवार है। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।

ये 26 दल शामिल

इस बैठक में कांग्रेस के अतिरिक्त अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) , द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय लोकदल, आम आदमी पार्टी (AAP), मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (जोसेफ), कांग्रेस (मणि), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) और अपना दल (कामेरावाड़ी) शामिल हुए।