Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भारत का ये राज्य बन रहा भूकंप का केंद्र, झटके हुए महसूस, कांप उठी धरती, घर से भागे लोग

भारत का ये राज्य बन रहा भूकंप का केंद्र, झटके हुए महसूस, कांप उठी धरती, घर से भागे लोग

गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे। जानिए कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

Gujrat Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 22:57:31 IST

नई दिल्ली: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 4 जनवरी 2025 को शाम 4 बजकर 37 मिनट पर गुजरात के कच्छ जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था। NCS ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

पहले भी आ चुके हैं भूकंप

भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को भी कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। प्रशासन के अनुसार, इस भूकंप से किसी भी प्रकार का हानि या जनहानि की सूचना नहीं मिली। ISR के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 10:24 बजे आया था और इसका केंद्र भचाऊ से लगभग 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) दिशा में था। दिसंबर में भी इस क्षेत्र में 3 से अधिक तीव्रता के चार भूकंप दर्ज किए गए थे, जिनमें 3.2 तीव्रता वाला भूकंप भी शामिल था।

पिछले महीने भी भूकंप

आईएसआर के आंकड़ों के मुताबिक, 23 दिसंबर को जिले में 3.7 तीव्रता और 7 दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा, नवंबर में 18 तारीख को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप हुआ था, जबकि 15 नवंबर को उत्तरी गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था।

गुजरात में भूकंप का खतरा

गुजरात भूकंप की दृष्टि से एक संवेदनशील क्षेत्र है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 200 वर्षों में इस क्षेत्र में नौ बड़े भूकंप आए हैं। 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप, भारत में पिछले दो शताब्दियों का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

Read Also: गुजरात के मंत्री की हुंकार, एकजुट हो जाओ हिंदुओं, पीएम मोदी का दो साथ

Tags