Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • डायन बनने के लिए मां ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट, शव के टुकड़े कर खा गई मासूम का कलेजा

डायन बनने के लिए मां ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट, शव के टुकड़े कर खा गई मासूम का कलेजा

नई दिल्लीः तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास ने कई लोगों की जान ले ली है। झारखंड के पलामू जिले से भी ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की ‘मानव बलि’ के तौर पर हत्या कर दी। मां ने उसके शव को टुकड़ों में काट […]

Witch Killed Daughter
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 14:57:06 IST

नई दिल्लीः तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास ने कई लोगों की जान ले ली है। झारखंड के पलामू जिले से भी ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की ‘मानव बलि’ के तौर पर हत्या कर दी। मां ने उसके शव को टुकड़ों में काट दिया और उसका कलेजा भी खा लिया। यह घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खार गांव की है। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जंगल में ले जाकर दी बलि

गीता देवी  नाम की महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सबसे पहले बाजार गई थी, जहां उसने पूजा के लिए पायल, कपड़े और अन्य सामान खरीदे। इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ पास के सिकनी बरभोरा जंगल में गई। महिला ने वहां अपनी बेटी के साथ पूजा की और इसके बाद उसने बिना कपड़ों के नृत्य किया। इसके बाद उसने धारदार चाकू से अपनी बेटी का गला रेत दिया, शव के टुकड़े किए और फिर शव का कलेजा खा लिया।

पुलिस के मुताबिक गीता देवी ने इस नृशंस हत्या के लिए काले जादू और तंत्र-मंत्र को जिम्मेदार ठहराया है। उसने बताया कि उसे सपने में दिखाया गया था कि अगर वह अपनी बेटी या पति की बलि देगी तो उसे विशेष तांत्रिक विद्या प्राप्त होगी। इसी विश्वास ने उसे अपनी मासूम बेटी की हत्या करने के लिए उकसाया। महिला ने बेटी के शव को जमीन में गाड़ दिया और फिर नग्न अवस्था में घर लौट आई। जब रिश्तेदारों ने उससे बेटी के बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है।

परिवार बर्बाद कर रहा अंधविश्वास 

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समाज में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी प्रथाएं कितनी खतरनाक होती हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता है ताकि लोग इन खतरनाक मान्यताओं से बाहर निकल सकें और समाज में शांति कायम हो सके।

Also Read- मेकअप के बाद बूढ़ी सेक्स वर्कर के साथ नहीं सो रहा कोई, बोलीं- जवानी में…

अपनी सेक्रेटरी से संबंध बनाती है ये बदनाम बूढ़ी एक्ट्रेस, कभी बॉलीवुड पर था एकछत्र…