Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गाजीपुर के नरवर गांव में दर्दनाक हादसा, काशीदास पूजा की तैयारी में करंट से सिपाही समेत चार की मौत, तीन झुलसे

गाजीपुर के नरवर गांव में दर्दनाक हादसा, काशीदास पूजा की तैयारी में करंट से सिपाही समेत चार की मौत, तीन झुलसे

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ. काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. मृतकों में एक यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल है जो छुट्टी पर अपने गांव आया था. घायलों को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने की भी योजना थी.

Ghazipur Electric Shock Accident
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2025 15:35:57 IST

Ghazipur Electric Shock Accident: गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ. काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. मृतकों में एक यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल है जो छुट्टी पर अपने गांव आया था. घायलों को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने की भी योजना थी.

कैसे हुई यह त्रासदी

नरवर गांव में काशीदास बाबा के पूजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. ग्रामीण एक हरा बांस गाड़ रहे थे. जो अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. बांस के माध्यम से करंट फैलने से सात लोग उसकी चपेट में आ गए और अचेत होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को मऊ के फातिमा अस्पताल पहुंचाया लेकिन चार लोगों की जान नहीं बच सकी. मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव (35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), अजय यादव (23) और अमन यादव (19) के रूप में हुई. रविंद्र यादव जो यूपी पुलिस में सिपाही थे. आंबेडकर नगर के टांडा में तैनात थे और पूजा के लिए छुट्टी लेकर गांव आए थे.

Inkhabar

घायलों की स्थिति और अस्पताल में उपचार

हादसे में तीन लोग अभिरिक यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव गंभीर रूप से झुलस गए. इनका इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह हादसा इतना भयावह था कि पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.
सिपाही रविंद्र यादव

मृतकों में शामिल सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित थे. उनके भाई अजय यादव भी इस हादसे का शिकार हुए. रविंद्र की मृत्यु ने न केवल उनके परिवार बल्कि पुलिस बिरादरी को भी गहरा आघात पहुंचाया है. रविंद्र पूजा में शामिल होने के लिए उत्साहित थे लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. हाईटेंशन लाइनों की सुरक्षा और रखरखाव पर भी सवाल उठ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव जो इस आयोजन में शामिल होने वाले थे. जिसने शोक व्यक्त करते हुए कहा यह हादसा अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़े

59 सांसदों का डेलिगेशन रवाना, 33 देशों में जाकर बताएगा ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

Tags