Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष का तिरंगा मार्च शुरू, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल

संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष का तिरंगा मार्च शुरू, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल

नई दिल्ली। दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला। बता दें, इस दौरान यात्रा में 13 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।  इसमें कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), टीएमसी, आप, जेडीयू, सीपीआई, सीपीएम, आरजेडी, जेएमएम, आएसपी और आईयूएमएल के नेता […]

तिरंगा मार्च
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 12:28:16 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला। बता दें, इस दौरान यात्रा में 13 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।  इसमें कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), टीएमसी, आप, जेडीयू, सीपीआई, सीपीएम, आरजेडी, जेएमएम, आएसपी और आईयूएमएल के नेता शामिल हुए है।

तिरंगा मार्च में नजर आईं सोनिया गांधी

इस दौरान तिरंगा मार्च में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पूरी भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है। पूरे सत्र में वे बस अडानी को बचाने में लगे थे। हम बस जेपीसी द्वारा जांच की मांग कर रहे है, लेकिन सत्ता पक्ष इस मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार नहीं है। हम इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे।

बता दें, इससे पहले विपक्ष के सासंदों ने संसद के दोनों सदनों में भी अडानी मुद्दे को लेकर हंगामा और नारेबाजी की। विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में वी वांट जेपीसी, अडानी को बचाना बंद करो के भी नारे लगाए। विपक्ष के हंगामे के बाद जहां लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा को भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इसके अलावा संसद बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों की शिष्टाचार बैठक आयोजित की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए है।