Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ट्रंप ने 27 साल की लड़की को दे दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी, बाइडेन भी चौंक पड़े!

ट्रंप ने 27 साल की लड़की को दे दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी, बाइडेन भी चौंक पड़े!

नई दिल्ली: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल अपनी टीम बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्होंने शनिवार को बड़ी घोषणा की. ट्रंप ने बताया कि 27 साल की कैरोलिन लेविट उनके कार्यकाल में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी होंगी. सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी बनीं बता दें कि कैरोलिन इस पद […]

Donald Trump and Joe Biden
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 21:47:27 IST

नई दिल्ली: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल अपनी टीम बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्होंने शनिवार को बड़ी घोषणा की. ट्रंप ने बताया कि 27 साल की कैरोलिन लेविट उनके कार्यकाल में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी होंगी.

सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी बनीं

बता दें कि कैरोलिन इस पद को संभालने वाली सबसे युवा सेक्रेटरी होंगी. उनसे पहले साल 1969 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने रोनाल्ड जिग्लर को व्हाइट हाउस का प्रेस सेक्रेटरी बनाया था. उस वक्त रोनाल्ड की उम्र 29 साल थी.

कैंपेन में निभाई अहम भूमिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में कैरोलिन लेविट ने डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन में अहम भूमिका निभाई थी. वह ट्रंप के कैंपेन की नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं. वह ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी काम कर चुकी हैं. उस वक्त उन्हें असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया था.

ट्रंप ने कैरोलिन को लेकर ये कहा

व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी के लिए कैरोलिन लेविट के नाम की घोषणा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने (लेविट) मेरे ऐतिहासिक कैंपेन में बहुत अच्छा काम किया है. अब वे व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव के तौर पर मेरे साथ काम करेंगी. ट्रंप ने कहा कि कैरोलिन एक स्मार्ट और प्रभावी कम्युनिकेटर हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वे अमेरिका के लोगों तक हमारा संदेश पहुंचा पाएंगी.

यह भी पढ़ें-

मस्क और रामास्वामी साथ मिलकर करने वाले हैं ये जादू, मालामाल हो जाएगा अमेरिका