Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • UP Budget 2023: स्टार्टअप सीड फंड के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था

UP Budget 2023: स्टार्टअप सीड फंड के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था

लखनऊ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। इस दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायरी के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने बजट के बारे में टिप्पणी करते हुए इसे […]

up budget 2023
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2023 12:16:45 IST

लखनऊ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। इस दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायरी के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने बजट के बारे में टिप्पणी करते हुए इसे योगी का बजट मतलब खुशहाली का बजट कहा।

स्टार्टअप सीड फंड के लिए 100 करोड़

वित्त मंत्री ने कहा कि, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप के लिए सीड फंड हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप नीति के लिए 60 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्टअप की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड के लिए 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक कोर्स में प्रशिक्षण देने की योजना के तहत  कौशल विकास मिशन के माध्यम से 6 वर्षें में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा 4 लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में सोवायोजित कराया जाएगा।

लाभार्थियों को पैसा देने में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश

विधानसभा परिसर में बजट भाषण पड़ते समय सूबे के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, ‘भारत की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान आठ फीसदी से अधिक का है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अंतर्गत ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, आवास निर्माण, सूक्ष्म एंव लघु उद्योगोंकी स्थापना, स्मार्ट सीटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉटेस्ट के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि मुहैया कराने में राज्य देश में सर्वप्रथम है।’

यूपी इंवेस्टर्स समिट को बताया बड़ी सफलता

इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सरकार की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि, इस समिट के आयोजन के पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल को 16 देशों के 21 शहरों में भेजा गया था। जहां उनके द्वारा व्यापारिक समुदाय को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में अवगत कराया गया और इसी थीम पर रोड शो भी आयोजित किए गए।