Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • UP: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराया ट्रक, 4 की मौत

UP: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराया ट्रक, 4 की मौत

लखनऊ। अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। बता दें, राजमार्ग के बूथ नंबर चार के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे पीओपी से लदा ट्रक यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया। हादसे में दर्जनों यात्री बस में ही फंस गए। फिलहाल […]

हादसा
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2023 09:23:43 IST

लखनऊ। अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। बता दें, राजमार्ग के बूथ नंबर चार के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे पीओपी से लदा ट्रक यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया। हादसे में दर्जनों यात्री बस में ही फंस गए। फिलहाल पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 17 यात्री घायल है। जानकारी के अनुसार बस में करीब 45 यात्री सवार थे। वहीं घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने देर बताया कि 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे में कुछ जानें गई हैं। रेस्क्यू का काम खत्म हो गया है।

रात आठ बजे हुआ हादसा

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही एक निजी बस रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी। इस दौरान पीछे से पीओपी से भरे ट्रक ने बस में सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलटने ही वाली थी कि पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने सजगता दिखाते हुए अपने वाहन से बस को सहारा देखकर पलटने से बचा लिया, लेकिन पीओपी से लदा ट्रक बस के ऊपर ही पलट गया। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसपी गौतम समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का दृश्य देखकर तत्काल मौके पर पांच क्रेन व दर्जन भर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।

घायलों का चल रहा इलाज

क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाने के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि दर्शननगर मेडिकल कालेज में 3 और जिला अस्पताल में 1 यात्री ने दम तोड़ दिया है। जबकि मेडिकल कालेज में 13 और जिला अस्पताल में 4 यात्रियों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ अजय राजा ने बताया कि मेडिकल कालेज में 3 और जिला अस्पताल में 1 यात्री की मौत हुई। दोनों जगहों पर 17 घायलों का इलाज चल रहा है।