Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • UP Weather: इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

UP Weather: इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

लखनऊ। इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। बता दें, सेंट्रल यूपी में के अलावा राज्य के अन्य जिलों में आने वाले दिनों ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश कई जनपदों में आज भी आंधी चलने और बारिश होने के आसार है। इन दिनों बारिश […]

बारिश
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 17:28:24 IST

लखनऊ। इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। बता दें, सेंट्रल यूपी में के अलावा राज्य के अन्य जिलों में आने वाले दिनों ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश कई जनपदों में आज भी आंधी चलने और बारिश होने के आसार है।

इन दिनों बारिश की संभावना

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार 27 अप्रैल तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने यूपी में ज़्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। सेंट्रल यूपी में कानपुर, उन्नाव, कन्नौज और फ़तेहपुर जैसे जिलों में तेज़ हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 30 अप्रैल को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 3 मई को भी हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

बता दें कि यूपी में सोमवार को मौसम सुहाना नजर आ रहा है। राज्य के अधिकांश जनपदों में पारे में गिरावट के कारण उमस कम है। आसमान में बादल छाए हुए है, जिस वजह से धूप के तेवर ढीले हैं। बता दें कि कानपुर,बांदा , चित्रकूट, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, अलीगढ़, हाथरस,मथुरा , आगरा,लखनऊ आदि में येलो अलर्ट जारी किया गया है।