Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • वैशाली ठक्कर सुसाइड: मुख्य आरोपी राहुल नवलानी इंदौर से गिरफ्तार

वैशाली ठक्कर सुसाइड: मुख्य आरोपी राहुल नवलानी इंदौर से गिरफ्तार

मुंबई. वैशाली टक्कर सुसाइड केस में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में साफ़ लिखा था कि वो राहुल और उसकी पत्नी दिशा की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रही हैं. वाईशाली ठक्कर की मौत ने उनके परिवार समेत पूरी टेलीविज़न इंडस्ट्री को झंकझोर […]

Vaishali Takkar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 20:11:27 IST

मुंबई. वैशाली टक्कर सुसाइड केस में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में साफ़ लिखा था कि वो राहुल और उसकी पत्नी दिशा की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रही हैं. वाईशाली ठक्कर की मौत ने उनके परिवार समेत पूरी टेलीविज़न इंडस्ट्री को झंकझोर के रख दिया है. 30 साल की उम्र में वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली, हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली वैशाली काफी मुश्किल में थीं और अंत में उन्होंने इन मुश्किलों से तंग आकर अपनी ज़िन्दगी ही खत्म कर दी.

पूरी हुई आखिरी इच्छा

वैशाली काफी खुशमिज़ाज इंसान थीं, वो अपने घर में सबकी लाड़ली थी. अब एक्ट्रेस के बारे में उनके कजिन ब्रदर ने एक ऐसी बात बताई है, जिसे जानकर आप भी वैशाली की नेकी के फैन हो जाएंगे. दरअसल, वैशाली के कजिन ने बताया कि उन्हें अपनी आंखें बहुत पसंद थीं. वैशाली अक्सर कहती थीं कि मरने के बाद वो अपनी आंखों को दान करना चाहती हैं, इस बारे में उन्होंने माता-पिता से बात भी की थी. ऐसे में, वैशाली के माता-पिता कैसे अपनी बेटी की इच्छा पूरी न करते, उन्होंने रविवार को एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार से पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनकी आँखें दान कर दी, ताकि कोई उनकी खूबसूरत आंखों से इस दुनिया को देख सके.

वैशाली का सुसाइड नोट

अब वैशाली तो इस दुनिया चली गईं लेकिन अपने पीछे बहुत से सवाल छोड़ गई, मसलन, वैशाली को कौन परेशान कर रहा था? कौन है वो शख्स जिसका जिक्र वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में किया है? और सबसे बड़ा सवाल कि ये शख्स उन्हें क्यों परेशान कर रहा था. जैसे-जैसे मौत की गुत्थी सुलझ रही है, सवालों के जवाब मिल रहे हैं, वहीं वैशाली ने अपनी डायरी में इन सभी बातों का ज़िक्र किया है.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Tags