Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Vande Bharat Express: पीएम के सामने ट्रेन का सही नाम लेना भूल गए गहलोत, प्रधानमंत्री ने कहीं ये बात

Vande Bharat Express: पीएम के सामने ट्रेन का सही नाम लेना भूल गए गहलोत, प्रधानमंत्री ने कहीं ये बात

जयपुर। आज राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर स्टेशन पर मौजूद रहे। जहां अशोक गहलोत ने राज्य को ट्रेन देने के लिए पीएम […]

गहलोत
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 13:05:15 IST

जयपुर। आज राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर स्टेशन पर मौजूद रहे। जहां अशोक गहलोत ने राज्य को ट्रेन देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया, वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान को गति देने में मुख्य भूमिका निभाएगी।

गहलोत ने कहा वंदे मातरम एक्सप्रेस

हालांकि इस दौरान अशोक गहलोत ट्रेन का सही नाम लेना भूल गए उन्होंने ट्रेन का नाम ‘वंदे मातरम एक्सप्रेस’ बता दिया। अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश को राजस्थान से रेल मंत्री मिला है। हमें रेल मंत्री से उम्मीद है कि वो राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए अधिक प्रयास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत करते हुए गहलोत ने कहा कि, सबसे पहले मैं अपने और प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राजस्थान को ‘वंदे मातरम एक्सप्रेस’ दिया। इस ट्रेन का काफी ज्यादा महत्व है।

वहीं राज्य में रेलवे नेटवर्क की मांग रखते हुए गहलोत ने कहा कि, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए राज्य में रेलवे का नेटवर्क अधिक विस्तार होना जरूरी है। इस काम को लेकर मैं पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से कहना चाहता हूं कि वे इस ओर ज्यादा ध्यान दें। गहलोत ने कहा कि हमारे राज्य के तीन जिले बांसवाड़ा, टोंक और करौली जिला में रेलवे के जिला मुख्यालय होने के बाद भी यहां पर रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं है।

क्या बोले पीएम मोदी ?

इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में जारी राजनीतिक घमासान को देखते हुए कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुझ पर भरोसा है। वे इस समय राज्य में राजनीतिक आपधापी से गुजर रहे हैं। साथ ही उन्हें कई राजनीतिक संकटों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वो समय निकालकर इस कार्यक्रम में आए, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। गहलोत जी के दोनों हाथों में लड्डू है।