Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आज देशभर में ‘हनुमान चालीसा’ का करेगा जाप

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आज देशभर में ‘हनुमान चालीसा’ का करेगा जाप

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद और उसकी युवा शाखा बजरंग दल आज देश भर में हनुमान चालीसा का जाप करेगा। विहिप ने इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान का नाम दिया है। बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में उनकी पार्टी के सत्ता पर आने पर बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है। जिसके […]

हनुमान चालीसा
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 07:20:16 IST

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद और उसकी युवा शाखा बजरंग दल आज देश भर में हनुमान चालीसा का जाप करेगा। विहिप ने इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान का नाम दिया है। बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में उनकी पार्टी के सत्ता पर आने पर बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है। जिसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को बताया था कि कर्नाटक में वोटिंग से एक दिन पहले पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला किया है। मामले को लेकर वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया है।

अन्य कांग्रेसी राज्यों में भी बैन

इसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कांग्रेस और कुछ अन्य हिंदू विरोधी नेताओं ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ये बहुत ही अपमानजनक है। इसलिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि बजरंगबली कांग्रेस समेत अन्य संगठनों को सद्बुद्धि दें।

2 मई को घोषणापत्र किया था जारी

बता दें, कांग्रेस ने 2 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें पार्टी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात की है। पार्टी का कहना था कि, हमारे लिए देश का कानून और संविधान सबसे ज्यादा पवित्र है। कोई व्यक्ति या समूह चाहे वह पीएफआई हो या बजरंग दल कानून का उल्लघंन नहीं कर सकते है। हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाएंगे।