मुंबई। विरार इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर एक दिवार ढह गई है. दिवार के मलबे में तीन लोग दब गए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है.
बता दें कि दिवार ढहने की घटना मुंबई से सटे विरार इलाके की है. यहां पर दीवार ढहने से उसके मलबे में 3 लोग दब गए हैं. मलबे में ढहने की तीनों लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है तीनों मृतक महिला मजदूर थी. ये मामला पूर्व रेलवे स्टेशन के पास का है.