Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi: बारिश के कारण गली में जलभराव, करंट लगने से एक लड़के की मौत

Delhi: बारिश के कारण गली में जलभराव, करंट लगने से एक लड़के की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में भारी बारिश देखने को मिली. इस बारिश के कारण एनएफसी इलाके में रविवार की सुबह बारिश का पानी जमा हो गया था और इसमें बिजली का तार टूटकर गिर गया था. गली में जमे पानी में करंट आने से एक लड़के की मौत हो गई है. […]

बारिश के कारण गली में जलभराव, करंट लगने से एक लड़के की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2023 17:31:19 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में भारी बारिश देखने को मिली. इस बारिश के कारण एनएफसी इलाके में रविवार की सुबह बारिश का पानी जमा हो गया था और इसमें बिजली का तार टूटकर गिर गया था. गली में जमे पानी में करंट आने से एक लड़के की मौत हो गई है.

मामा के घर आए 17 वर्षीय लड़के की मौत

बेंगलुरु से एक 17 वर्षीय किशोर अपने मामा के घर घूमने आया था. रविवार को एनएफसी इलाके में जमा बारिश के पानी में बिजली का तार टूट कर गिर गया. इस दौरान 17 वर्षीय किशोर को करंट लगने से मौत हो गई.

बेंगलुरु का रहने वाला है सोहेल

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया है कि 17 वर्षीय सोहेल परिवार के साथ बेंगलुरु शहर में रहता था. सोहेल का परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

मामा के दोस्त के घर गया था सोने

बता दें कि सोहेल मामा के घर सोने गया था और रविवार की सुबह करीब 5 बजे वो अपने मामा के घर आ रहा था. गली में बारिश का पानी जमा था और उसमें करंट आ रहा था. सुहेल के पानी में उतरते ही वो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.