Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा, SCO समिट में बोले पीएम मोदी

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा, SCO समिट में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। इस दौरान पीएम ने दुनियाभर के नेताओं के सामने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए इस समस्या पर सभी एससीओ देशों से मिलकर लड़ने की अपील की। पीएम ने क्या कहा ?  पाकिस्तान पर हमला […]

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा, SCO समिट में बोले पीएम मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2023 13:35:57 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। इस दौरान पीएम ने दुनियाभर के नेताओं के सामने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए इस समस्या पर सभी एससीओ देशों से मिलकर लड़ने की अपील की।

पीएम ने क्या कहा ? 

पाकिस्तान पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि, कुछ देश क्रॉस बार्डर टेररिज्म को अपनी विदेश नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादियों और उनके आकाओं को पनाह देते हैं। SCO के देशों को इनकी आलोचना करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। बता दें, SCO के इस वर्चुअल बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी शामिल थे।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में वैश्विक स्थिति एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है। विवादों, तनावों और महामारी से घिरे विश्व में फर्टिलाइजर और ईंधन का मुहैया होना भी देशों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। हमें ये फैसला करना होगा कि क्या हम अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं। क्या SCO ऐसा संगठन है जो आगे के बदलाव के हिसाब से बदल रहा है।

भारत ने SCO में बनाए 5 नए स्तंभ – पीएम मोदी

भारत ने SCO में पांच नए स्तंभ बनाए है। ये पांच स्तंभ है स्टार्टअप और इनोवेशन, पारंपरिक औषधि, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध विरासत। एससीओ के अध्यक्ष के तौर पर भारत ने हमारे बहुआयामी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।