Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • हम चाहते हैं महिला आरक्षण आज से ही लागू होः जयपुर में बोले राहुल गांधी

हम चाहते हैं महिला आरक्षण आज से ही लागू होः जयपुर में बोले राहुल गांधी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जयपुर पहुंच कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण को आज ही लागू करने की मांग की । राहुल गांधी ने क्या कहा ? राहुल ने कहा कि […]

हम चाहते हैं महिला आरक्षण आज से ही लागू होः जयपुर में बोले राहुल गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2023 16:10:32 IST

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जयपुर पहुंच कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण को आज ही लागू करने की मांग की ।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

राहुल ने कहा कि पहले महिला आरक्षण बिल कोई मुद्दा नहीं था। बीजेपी लगातार हिंदुस्तान के नाम को बदलने पर चर्चा कर रही थी। लेकिन उन्हें पता चल गया था कि जनता इस मुद्दे को स्वीकार नहीं करेगी। वे घबरा गए क्योंकि संसद के विशेष सत्र की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। इसलिए वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए। महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है। भाजपा कह रही है कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है। लेकिन यह सच नहीं है। विधानसभा और लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं। लेकिन  भाजपा महिला आरक्षण को 10 साल में लागू करना चाहती है। हम चाहते हैं कि इसे आज ही लागू किया जाए और ओबीसी महिलाओं को इसका लाभ मिले।

वहीं राहुल ने केंंद्र सरकार से जाति जनगणना कराये जाने की मांग करते हुए कहा, देश के लिए जाति जनगणना जरूरी है। इससे पता चलेगा कि देश में कितनी महिलाएं है, कितने ओबीसी हैं। मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं कि वह जाति जनगणना कराएं।

हमारी सरकार ने नहीं किए झूठे वादे
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जिन मुद्दों के साथ चुनाव जीता था। गहलोत सरकार ने उन्हें पूरा किया है। हमारी सरकार ने कोई झूठे वादे नहीं किए। लगभग 21 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये किसानों को दिए गये हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हुआ है। इस दौरान राहुल ने कुलियों से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुझसे कह रहे थे कि राजस्थान की सरकार ने हमारी जिंदगी बचा ली है।