दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की तरह शनिवार को भी आंधी-बारिश आ सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है और 8 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. पाकिस्तानी सेना सीमा (LOC) पर लगातार नौंवे दिन भी सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी जारी रखी. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पहलगाम आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अभी तक की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. एक बात साफ हो गई है कि इस खूनी खेल को अंजाम देने में पाक सेना शामिल है.

1-दिल्ली-NCR में एक हफ्ते तक आंधी-बारिश

शुक्रवार को आई आंधी और बारिश ने दिल्ली की पोल खोल दी. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में 24 घंटे में 77 मिमी बारिश हुई, जो मई की औसत बारिश से बहुत ज्यादा है. मई में औसतन 30.7 मिमी बारिश होती रही है. भारी बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश और आंधी तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है. ऐसी स्थिति लगभग एक सप्ताह तक रहेगी और 8 मई तक बादल गरजते रहेंगे. तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. शनिवार को हल्की बारिश व तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम 21 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

2-पाक ने नौंवे दिन भी LOC पर की गोलीबारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान एलओसी पार से लगातार फायरिंग कर रहा है. बीती रात लगातार 9वें दिन उसने सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में गोलीबारी की.

पाकिस्तान इस तरह की गोलीबारी बिना उकसावे के कर रहा है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है. दरअसल जब से पहलगाम आतंकी घटना हुई है तब से वह भारत की तरफ से होने वाले हमले को लेकर डरा हुआ है और इसी डर को छिपाने के लिए इस तरह की गोलीबारी कर रहा है.

3-भारत की मांग कर्ज न दे IMF-FATF ग्रे सूची में शामिल करे

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि सस्पेंड करने सहित भारत कई सख्त कदम उठा चुका है और अब उसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दिए गए ऋणों की समीक्षा करने और भविष्य में कर्ज न देने को कहा है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे सूची में शामिल कराने की कोशिशें भी शुरू कर दी है. एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल होते ही पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी. खस्ता आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान के पास लड़ने लायक क्षमता ही नहीं बचेगी.

4-NEET पेपर लीक में MBBS के 26 छात्र दोषी, निलंबित

नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 मेडिकल छात्रों को दोषी पाया है और 14 का के व्यवहार को अनुचित बताया है. पिछले साल प्रवेश परीक्षा के कुछ प्रश्न पत्र और उनके उत्तर टेलीग्राम पर लीक हो गये थे. पेपर लीक की जांच में सीबीआई ने दोषी एमबीबीएस के 26 छात्रों की पहचान की है। इनके अलावा, 14 अन्य छात्र हैं, जिनका परीक्षा में व्यवहार अनुचित था.

इन्हें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिला था. इनके प्रवेश को अमान्य करार किया गया है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने मेडिकल कॉलेजों को जारी आदेश में सीबीआई की सिफारिश का हवाला देते हुए निर्देश दिया है कि सभी दोषी छात्रों को निलंबित किया जाए.

5-लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का एनकाउंटर

मध्य प्रदेश के भोपाल में TIT कॉलेज की हिंदू छात्राओं को लव जिहाद में फंसाकर उनका गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी फरहान का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है. फरहान के पैर में गोली लगी है, वह भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक अब तक फरहान ने सात हिंदू युवतियों से दुष्कर्म किया है, जिनमें पांच सामने आ चुकी हैं. घटना के समय एक लड़की नाबालिग थी और उसकी अर्जी पर अशोका गार्डन थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज है.

दो युवतियां अब शादीशुदा हैं लिहाजा केस दर्ज कराना नहीं चाहती. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये युवतियां संभवत: अप्रैल 2022 से पहले फरहान की दरिंदगी का शिकार हुई होंगी. फरहान वर्ष 2017 से TIT कॉलेजमें पढ़ना शुरू किया. पहली और दूसरी FIR कराने वाली युवतियों का संपर्क फरहान से अप्रैल 2022 में जहांगीराबाद स्थित हामिद के कमरे में हुआ था. अब तक जो पीड़िताएं पुलिस के सामने आई हैं उनके आधार पर फरहान अप्रैल 2022 से लव जिहाद का गिरोह चलाकर हिंदू युवतियों का यौन उत्पीड़न कर रहा था.

6-बीमार पिता किंग चार्ल्स से सुलह चाहते हैं प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी ब्रिटिश शाही परिवार से सुलह करना चाहते हैं लेकिन उनके पिता किंग चार्ल्स उनसे बात नहीं कर रहे हैं. हैरी ने कहा कि उनके पिता कैंसर से जूझ रहे हैं लिहाजा उनकी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. वह पीछे की सारी बातें भुलाकर शाही परिवार संग सुलह चाहते हैं. हैरी इस समय भावुक हो रहे हैं और कहा कि जीवन अनमोल है, पता नहीं पिता के पास कितना समय है. वह मुझसे बात नहीं करेंगे, फिर भी मैं उनसे सुलह करना चाहता हूं.

हैरी ने 2020 में शाही कर्तव्यों से इस्तीफा देकर अपनी अमेरिकी पत्नी मेघन और अपने दो बच्चों के साथ कैलिफोर्निया चले गये थे. तब से वह यहीं रहते हैं. घर छोड़ने के बाद से उन्होंने नेटफ्लिक्स की एक डॉक्यूमेंट्री और अपनी आत्मकथा स्पेयर में शाही परिवार से जुड़े कई खुलासे किये थे. 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार और पिता के राज्याभिषेक में शामिल होने आये थे.

 

ये भी पढ़ें-

भोपाल लव जिहाद में बड़ी कार्रवाई: हिंदू लड़कियों से रेप के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर!

पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक!