Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • West Bengal: हावड़ा मार्केट में भीषण आग से 800-1000 दुकानें खाक

West Bengal: हावड़ा मार्केट में भीषण आग से 800-1000 दुकानें खाक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा मार्केट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण आग लगने से 1000 दुकानें ख़ाक हो गई हैं. हावड़ा मार्केट में 5000 से अधिक दुकानें मौजूद हैं जहां शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. इस आग में सैकड़ों दुकानें जलकर ख़ाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2023 08:38:49 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा मार्केट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण आग लगने से 1000 दुकानें ख़ाक हो गई हैं. हावड़ा मार्केट में 5000 से अधिक दुकानें मौजूद हैं जहां शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. इस आग में सैकड़ों दुकानें जलकर ख़ाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जहां आग बुझाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. दमकल की कुल 12 गाड़ियां हावड़ा मार्केट में मौजूद हैं.

पानी की कमी है- फायर ऑफिसर

डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने घटना के बारे में मीडिया को बताया है कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वैसे ही हावड़ा मुख्यालय ने मौके पर तुरंत दमकल की गाड़ियों की भेजा. घोष ने आगे बताया कि मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि पानी की थोड़ी समस्या बनी हुई है.

जलकर ख़ाक हुआ करोड़ों का सामान

वहीं आग की चपेट में आने वाली दुकानों के मालिकों ने आरोप लगाया है कि आग से सैकड़ों दुकानों को नुकसान हुआ है. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस जगह पर हजारों की संख्या में दुकानें मौजूद हैं जिनमें करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है. हालांकि अब तक इस भीषण आग में किसी हताहत की खबर नहीं आई है.