Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • West Bengal : पांशकुड़ा में विस्फोट! एक की मौत, कई घायल

West Bengal : पांशकुड़ा में विस्फोट! एक की मौत, कई घायल

पांशकुड़ा. पश्चिम बंगाल अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है, कभी इसके सुर्ख़ियों में बने होने की वजह ममता बनर्जी होती हैं या फिर यहाँ की राजनीति, लेकिन इस बार बंगाल के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह न तो ममता बनर्जी हैं और न ही राजनीति, बल्कि इस बार तो यहाँ एक बम विस्फोट […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 15:38:21 IST

पांशकुड़ा. पश्चिम बंगाल अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है, कभी इसके सुर्ख़ियों में बने होने की वजह ममता बनर्जी होती हैं या फिर यहाँ की राजनीति, लेकिन इस बार बंगाल के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह न तो ममता बनर्जी हैं और न ही राजनीति, बल्कि इस बार तो यहाँ एक बम विस्फोट हुआ है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर स्थित पांशकुड़ा में बम बनाते हुए ये विस्फोट हो गया, बता दें ये विस्फोट इतना भयंकर था कि जिस मकान में बम बनाया था वो मकान ही बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस बम विस्फोट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. फ़िलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है और इलाके की जांच की जा रही है, साथ ही इलाके की पूरी नाकाबंदी भी कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में ये बम ब्लास्ट पूर्वी मेदिनीपुर के पांशुकुड़ा के पूर्वी चिलकर के सधवापोटा गांव में हुआ है. बम बनाते समय विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि बम जिस घर में बनाया जा रहा था उस घर का एक हिस्सा ढह गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा

DY Chandrachud : देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे डी वाई चंद्रचूर्ण, CJI यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी का किया ऐलान