Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की आशा की थी लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप उठता है।

AR Rahman's divorce
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 20:16:57 IST

मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान की पत्नी सायरा बानू ने तलाक का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। सायरा ने मंगलवार रात में ऐलान किया कि शादी के 29 साल बाद वह अपने पति से अलग होने जा रही है। तलाक की खबरों पर संगीतकार रहमान ने भी प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया कि लोग ट्रोल करने लगे।

भगवान का सिंहासन भी कांप गया

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की आशा की थी लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप उठता है। इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने करें। साथ में रहमान ने #arrsairaabreakup नाम का हैशटैग यूज किया।

हैप्पी डिवोर्स

#arrsairaabreakup हैशटैग देखकर लोगों ने संगीतकार रहमान की खूब खिंचाई की। एक ने लिखा है कि लगता है डिवोर्स से ज्यादा खुश है। हैप्पी डिवोर्स! एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अपना दिमाग कही छोड़ आया है तलाक में हैशटैग कौन करता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसमें भी इन्हें पब्लिसिटी चाहिए।

हिंदू से बने थे मुस्लिम

बता दें कि एआर रहमान और सायरा का निकाह 12 मार्च 1995 में हुआ था। सायरा उस समय 28 साल की थीं। दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी। रहमान और सायरा की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन हैं। मालूम हो कि एआर रहमान जन्म से हिंदू थे लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था।