Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर क्या बोले संजय राउत

अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर क्या बोले संजय राउत

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना में हुई टूट के बाद अब एनसीपी में भी दूरियां बढ़ती जा रही है। बता दें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच टकराव की खबरें एक बार फिर आने लगी है। बताया जा रहा है कि अजित पवार अपने 40 एमएलए के […]

संजय राउत
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2023 14:31:16 IST

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना में हुई टूट के बाद अब एनसीपी में भी दूरियां बढ़ती जा रही है। बता दें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच टकराव की खबरें एक बार फिर आने लगी है। बताया जा रहा है कि अजित पवार अपने 40 एमएलए के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।

शरद पवार ने क्या कहा ?

वहीं मामले पर शरद पवार ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम के होने से इंकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एनसीपी के सभी 54 एमएलए उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा बीजेपी में शामिल होने की जो चर्चा हो रही है, ये सिर्फ मीडिया की उपज है, फिलहाल ऐसा कुछ भी पार्टी के अंदर नहीं चल रहा हैं। इस समय अजीत पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं, ये सारी बातें सिर्फ मीडिया में है।

क्या बोले संजय राउत ?

वहीं मामले पर संजय राउत ने कहा कि जैसे हमें और हमारी पार्टी के नेताओं को ईडी और सीबीआई के जरिए परेशान करने की कोशिश की जा रही है। वैसा ही एनसीपी के साथ किया जा रहा है। इस तरह की खबरें बीजेपी के द्वारा प्रसारित की जा रही है कि 40 विधायक अजीत पवार के साथ जा रहे है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

वहीं अजीत पवार का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि, अजीत पवार और शरद पवार में काफी अच्छे संबंध है। नागपुर से लेकर अभी तक वो हमारे संपर्क में हैं। अजीत पवार पर इस तरह से आपको बार-बार सवाल खड़े नहीं करने चाहिए। वो हमारे विपक्ष के नेता हैं और महाविकास अघाड़ी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। सबसे ज्यादा राज्य के सीएम भ्रम फैला रहे हैं।