Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जिम में युवाओं को ऐसे इंजेक्शन बेच रही थी महिला, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

जिम में युवाओं को ऐसे इंजेक्शन बेच रही थी महिला, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक इंजेक्शन मेफेनटेरमाइन की अवैध बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत मामला दर्ज किया है। जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है

psychotropic injections delhi gyms
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2024 14:50:06 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक इंजेक्शन मेफेनटेरमाइन की अवैध बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला जिम जाने वाले युवाओं को इस इंजेक्शन का लालच देकर अपने जाल में फंसा रही थी और लाखों रुपये कमा रही थी।

कैसे पकड़ी गई महिला

पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कोटला मुबारकपुर की एक महिला युवाओं को प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रही है। जांच के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के घर पर छापेमारी के दौरान 60 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए। बता दें यह एक साइकोट्रोपिक इंजेक्शन है, जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना करना गैरकानूनी है। यह दवा युवाओं को आकर्षक और फिट बॉडी बनाने का झूठा भरोसा देती है, लेकिन इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने महिला के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत मामला दर्ज किया है। जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, उनमें कम से कम तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। महिला की पहचान निधि के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, निधि पर पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और उसकी क्राइम हिस्ट्री नहीं मिली है। लेकिन इस बार उसे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह इंजेक्शन युवाओं की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। इसे डॉक्टर की अनुमति के बिना बेचना या अपने पास रखना कानूनन अपराध है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि महिला को यह इंजेक्शन सप्लाई कौन कर रहा था।

ये भी पढ़ें: 9 साल के बच्चे के साथ हुआ बड़ा हादसा, खेलते-खेलते दुनिया को कह गया अलविदा

Tags