Inkhabar

सलमान की सजा पर मुंबई हाईकोर्ट ने लगाई रोक

हिट एंड रन मामले में आज सलमान खान को बड़ी राहत मिल गयी है. हाई कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जज थिप्से ने उनकी सजा पर ही रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि अगर सलमान शाम तक ट्रायल कोर्ट में जाकर सरेंडर करने को तैयार हैं तो उनकी सजा पर रोक लगाई जा सकती है. सलमान को फिर से फ्रेश बेल बांड भरना होगा और उन्हें नए सिरे से जमानत मिल जायेगी. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2015 07:14:11 IST

मुंबई. हिट एंड रन मामले में आज सलमान खान को बड़ी राहत मिल गयी है. हाई कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जज थिप्से ने उनकी सजा पर ही रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि अगर सलमान शाम तक ट्रायल कोर्ट में जाकर सरेंडर करने को तैयार हैं तो उनकी सजा पर रोक लगाई जा सकती है. सलमान को फिर से फ्रेश बेल बांड भरना होगा और उन्हें नए सिरे से जमानत मिल जायेगी. 

कोर्ट ने जमानत जारी रखने के लिए सलमान खान को 30 हजार रुपये का मुचलका भरने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि सुनवाई की अवधि के दौरान सलमान खान विदेश जाने से पहले कोर्ट ने इजाजत लेंगे.

इससे पहले कोर्ट में सेशंस कोर्ट की सजा के खिलाफ सलमान खान की ओर से दायर अपील को स्वीकार कर लिया गया था और फिर इस पर सरकार और बचाव पक्ष के बीच लम्बी बहस हुई. सरकार की ओर हाई कोर्ट ने संदीप शिंदे ने पैरवी की और सलमान की ओर से अमित देसाई और श्रीकांत शिंदे ने जिरह की.

Tags