Inkhabar

45 हज़ार लोगों के साथ राजपथ पर योग करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राजपथ पर 45 हज़ार से ज्यादा लोगों के साथ योग करते हुए दिखाई देंगे. दरअसल संयुक्त राष्ट्र की ओर से 21 जून को बतौर विश्व योग दिवस मनाने का फ़ैसला किया गया है और इस पहले विश्व योग दिवस को खास बनाने के लिए ये तैयारी की जा रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2015 05:59:11 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राजपथ पर 45 हज़ार से ज्यादा लोगों के साथ योग करते हुए दिखाई देंगे. दरअसल संयुक्त राष्ट्र की ओर से 21 जून को बतौर विश्व योग दिवस मनाने का फ़ैसला किया गया है और इस पहले विश्व योग दिवस को खास बनाने के लिए ये तैयारी की जा रही है.

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों की मानें तो करीब 1.4 किलोमीटर लंबे राजपथ को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि लोग इस पर योग कर सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर योगा की ओर से तैयार की गई योग की एक सीडी दिखाई जाएगी और लोग इसे देखकर योग करेंगे. लोगों की सहूलियत के लिए बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन भी लगाई जाएंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट की ओर से ही किया गया है, जोकि आयुष मंत्रालय के तहत आता है.

IANS

Tags