Inkhabar

बीजेपी सांसद तरुण विजय को ISIS ने दी गंभीर धमकी

नई दिल्ली. बीजेपी के राज्यसभा सांसद तरुण विजय को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से धमकी मिली है. उन्हें निजी ईमेल पर हिंदुत्व की विचारधारा नहीं छोड़ने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. साथ ही, उनका ईमेल अकाउंट हैक कर दोस्तों व रिश्तेदारों को आपत्तिजनक संदेश भी भेजे गए. बीजेपी सांसद ने इस धमकी के बारे में दिल्ली पुलिस के पास शिकायत की है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2015 04:38:37 IST

नई दिल्ली. बीजेपी के राज्यसभा सांसद तरुण विजय को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से धमकी मिली है. उन्हें निजी ईमेल पर हिंदुत्व की विचारधारा नहीं छोड़ने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. साथ ही, उनका ईमेल अकाउंट हैक कर दोस्तों व रिश्तेदारों को आपत्तिजनक संदेश भी भेजे गए. बीजेपी सांसद ने इस धमकी के बारे में दिल्ली पुलिस के पास शिकायत की है. 

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल हैक करने की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार विजय को आइएस के नाम से धमकी भरे ईमेल आए. उन्होंने ध्यान नहीं दिया और मेल उसी समय डिलीट कर दिया था. इस तरह के ईमेल उन्हें करीब एक महीने से मिल रहे हैं. 

Tags