Inkhabar

सेना का करार जवाब, म्यांमार में घुसकर मारे 22 आतंकी

भारतीय सेना ने पहली बार विदेशी धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर म्यामार में मौजूद दो आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया है. सेना की प्रवक्ता ने बताया कि मणिपुर में 18 भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के बाद इस तरह के ओपरेशन की ज़रुरत थी जिसे भारतीय सेना के दो दलों ने बखूबी अंजाम दिया. दोनों अड्डों पर कितने आतंकी मारे गए इसका अभी कोई आंकड़ा नहीं है लेकिन सेना का कहना है कि किसी का भी बच निकलना बहुत मुश्किल है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2015 13:02:19 IST

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने पहली बार विदेशी धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर म्यामार में मौजूद दो आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया है. सेना की प्रवक्ता ने बताया कि मणिपुर में 18 भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के बाद इस तरह के ओपरेशन की ज़रुरत थी जिसे भारतीय सेना के दो दलों ने बखूबी अंजाम दिया. दोनों अड्डों पर कितने आतंकी मारे गए इसका अभी कोई आंकड़ा नहीं है लेकिन सेना का कहना है कि किसी का भी बच निकलना बहुत मुश्किल है. 

इससे पहले NSCN(K) ने सेना के 18 नौजवानों को मारने की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि शक जताया जा रहा था कि इस ग्रुप ने चीन के कहने पर भारत सरकार के साथ सीजफायर ख़त्म कर दिया है. 

Tags