Inkhabar

IAS मौत: CBI जांच की मांग करेगी सरकार

कर्नाटक के IAS अधिकारी डीके रवि की मौत के मामले में कर्नाटक सरकार ने अब सीबीआई जांच की मांग कर सकती है. बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा में इस मामले की अंतरिम रिपोर्ट पेश कर सरकार का पक्ष रखने वाले हैं. इससे पहले कर्नाटक हाइकोर्ट ने CID जांच की अंतरिम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी थी. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2015 06:31:44 IST

बेंगलुरु. कर्नाटक के IAS अधिकारी डीके रवि की मौत के मामले में कर्नाटक सरकार ने अब सीबीआई जांच की मांग कर सकती है. बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा में इस मामले की अंतरिम रिपोर्ट पेश कर सरकार का पक्ष रखने वाले हैं. इससे पहले कर्नाटक हाइकोर्ट ने CID जांच की अंतरिम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी थी. 

इससे पहले विपक्ष और डीके रवि का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मामले को सीबीआई को सौंपने की अपील की थी. गौरतलब है कि खनन माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने वाले डीके रवि 16 मार्च को अपने कमरे में मृत पाए गए थे. पुलिस अब तक इसे आत्महत्या का मामला बता रही है जबकि रवि के परिजनों का कहना है कि उन्हें कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

Tags