Inkhabar

राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में नहीं जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल की तरह ही आज भी यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं करेंगे. जिस समय इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा, मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री कल शाम सात बजे सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.’

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2015 01:36:15 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल की तरह ही आज भी यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं करेंगे. जिस समय इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा, मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री कल शाम सात बजे सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.’
 
बयान के मुताबिक, ‘‘इस बैठक में इन राज्यों और समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर बातचीत होने की संभावना है.’’ इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री अपने सरकारी आवास 7, रेसकोर्स रोड पर नीति आयोग की संचालन परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मोदी ने पिछले साल भी राष्ट्रपति की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं की थी.

Tags